खरगोन जिले में तालाब में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा अस्पताल में भर्ती है. जिसका इलाज चल रहा है. वहीं धार जिले के गणपति घाट पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल है.

यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र के शाहपुरा इलाके में तालाब में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. एक बच्चे को गंभीर हालत में गोगांवा के अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद गोगावां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा. दो बच्चों की डूबने से मौत के बाद पूरे शाहपुरा इलाके में शोक छा गया. अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. डूबने वाले बच्चों के नाम उस्मान और अबू बताया जा रहा है.

साहब रिश्वत देकर बनते हैं गरीबों के घर: इधर PM मोदी MP को आवास की दे रहे थे सौगात, उधर पीएम आवास के लिए हितग्राहियों से सरपंच 5-5 हजार रुपये ले रहा था रिश्वत, VIDEO वायरल, ऐसे में कैसे पूरा होगा प्रधानमंत्री का सपना ?

गोगावां थाने के टीआई महेश सुनेया ने बताया कि इंदिरा आवास के पीछे बने तालाब में 6 बच्चे नहाने के लिए गए थे. इनमें से तीन बच्चों को तैरना नहीं आता था. जिससे वह बाहर खड़े थे, जबकि तीन बच्चे नहाने के लिए तालाब में चले गए. इसी दौरान उस्मान और अबू बकर नाम के दो बच्चे पानी में डूब गए. वही एक अन्य बच्चे को तैरना आता था. जिससे वह बच गया. घटना के बाद दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया है.

दो अलग-अलग हादसे में 2 मौत

रेनु अग्रवाल,धार। धार जिले के राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर दो अलग-अलग हादसे हुए हैं. जिनमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. एक युवक को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया. हादसा इतना भयानक हुआ कि देखने वाले के रोंगटे खड़े हो गए. घाट उतर रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई.

MP सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत: बच्चों से भरी कॉलेज बस ने एक्टिवा सवारों को रौंदा, एक युवती और दो युवक की मौत

वहीं इंदौर की तरफ से आकर तेज गति में घाट उतर रहा दूसरा कंटेनर (क्रमांक आर जे 47 जीए 4277) का ब्रेक फेल हो गया. जिस कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर आगे चल रही तीन बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. दो बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए। कंटेनर तीसरी बाइक को अपनी चपेट में लेकर करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले जाकर रेलिंग के पास जाकर पलट गया. बाइक सवार भी कंटेनर के नीचे ही दब गया. कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर को उठाकर दबे हुए बाइक और बाइक सवार को बाहर निकाला गया. घसीटने से युवक के टुकड़े टुकड़े हो गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus