सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में फायर सेफ्टी का उल्लंघन करने पर दो कोचिंग सेंटरों पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। एक गेम जोन और एक कैफे पर भी कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने इन्हें सील कर दिया है। संचालकों को पहले ही हिदायत दी गई थी कि फायर सेफ्टी के इंतजाम कर ले। बावजूद ऐसा नहीं किया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।  

ABVP का अनोखा प्रदर्शन: ट्रैफिक पुलिस को सिखाया चालान काटना, किया चक्काजाम, पढ़े पूरी खबर   

एमपी नगर एसडीएम एलके खरे ने बताया, 12 जून को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एडीएम हिमांशु चंद्र ने एक बैठक ली थी। इसमें कोचिंग संस्थानों, रेस्टोरेंट और होटल संचालकों से कहा गया था कि जिनके पास फायर सेफ्टी की एनओसी नहीं है और हाइड्रेंट सिस्टम नहीं लगा है, वे सभी एक सप्ताह के भीतर आवश्यक व्यवस्थाएं कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें। 

lalluram.com की खबर का असर: स्कूली वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वाले मामले पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, बड़ी कार्रवाई कर दिए ये निर्देश    

निर्देश के 15 दिन बीत जाने के बाद भी कई संस्थाओं ने फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं किए। इसलिए गुरुवार को जांच करने के लिए प्रशासन को मैदान में उतरना पड़ा। शिक्षा विभाग के अभिषेक वैश्य व अन्य विभागों के द्वारा संयुक्त निरीक्षण में पाया कि रिजोनेंस एवं स्टेप अप कोचिंग एम पी नगर द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया। इसी का पालन न करने के कारण दोनों कोचिंग के कार्यालय को सील कर दिया है। बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखते हुए कक्षाओं को सील नहीं किया है। इसी के साथ एमपी नगर स्थित इंफिनिटी गेम ज़ोन एवं एक कैफे को भी फायर सिस्टम के नॉर्म्स का पालन न करने का कारण सील कर दिया गया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m