रायपुर। राजधानी के अशोका रतन सोसायटी में 2 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरुआत हुई. अशोका रतन वीआईपी स्टेट मोहल्ला समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव में 350 परिवारों के 1500 सदस्य शामिल हुए. 2 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में आज रंगारंग कार्यक्रम हुए. बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोगों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दिया.

बता दें कि समिति की ओर से पिछले 20 साल सोसायटी में अग्रसेन जयंती मनाई जा रही है. भगवान अग्रसेन को पितामह के रूप में अग्रवाल समाज पूजता है और उनके जन्मदिन के रूप में जयंती मनाई जाती है. जहां पूरा समाज एक होकर खुशियां मनाता है.

अजय अग्रवाल, (संयोजक, अशोका रतन वीआईपी स्टेट मोहल्ला समिति) ने कहा कि अग्रसेन जयंती हमारे पितामह की जयंती है, ये दिन हर अग्रवाल समाज के लिए गर्व का विषय है. हमारी जयंती के उत्सव का महत्व यह है कि हम पितामह का बर्थडे जयंती के रूप में मनाते हैं. इसे सेलिब्रेट करने का उद्देश्य यही है सारे अग्रवाल एक जुट होकर उत्साह से मनाते हैं.

वंदना अग्रवाल, (सहसंयोजिका, अशोका रतन वीआईपी स्टेट मोहल्ला समिति) ने कहा कि अग्रसेन जयंती में सब बच्चों ने मिलकर तैयारी की है. फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन में अलग अलग वेशभूषा में लोग पहुंचे हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अग्रसेन जयंती सब मिलकर त्यौहार की तरह मनाते हैं. यह 2 दिन का प्रोग्राम है, सभी बच्चों के लिए प्राइस रखा गया है, मेधावी छात्रों और बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा.

कार्यक्रम में क्ले आर्ट, तोरण सजाओ, भजन प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण, क्विज कॉम्पटीशन, नृत्य प्रतियोगिता हुई. वही समिति की ओर से सोसायटी में 14 अक्टूबर को फ्री मेडिकल कैम्प भी लगवाया जाएगा.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें