Jehanabad Accident: बिहार के जहानाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें जदयू नेता समेत 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा जहानाबाद के पास नेशनल हाइवे – 139 पर बुलाकी बिगहा गांव में हुआ है.
जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार हुए सभी लोग झारखंड में स्थित रजरप्पा मंदिर से पूजा करके वापस घर आ रहे थे. इस दौरान उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई. ये सभी लोग अरवल के रहनेवाले हैं. हादसे के समय कार में कुल 5 लोग सवार थे.
तीनों घायलों की हालत गंभीर
हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर ही कार में सवार जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य जीतन शर्मा सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कंटनेर जब्त, चालक गिरफ्तार
सड़क हादसे में जदयू नेता जीतन शर्मा की मौत पर कार्यकर्ताओं ने दुख जताया है. घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है. वहीं, कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें