हेमंत शर्मा, इंदौर. कोरोना आपदाकाल में जहां लोगों में इंजेक्शन को लेकर हा-हाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग मुनाफा कमाने का जरिया भी बना लिए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए मनमाने दाम में बेच रहे थे. इस सौदेबाजी का ऑडियो भी वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक नर्स भी शामिल है.
मामला राजेंद्र नगर पुलिस थाना क्षेत्र का
शासन-प्रशासन के लाख दावे के बाद भी जीवनरक्षक इंजेक्शन की कालाबाजारी थम नहीं रही है. कालाबाजारी करने वाले जरूरतमंद लोगों को महंगे दामों में इंजेक्शन बेच रहे हैं. वहीं लोग मजबूरी में खरीद भी रहे हैं. ताजा मामला राजेंद्र नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने एक नर्स और उसके दो साथी को दो इंजेक्शन 70 हजार रुपए में बेचते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों आरोपी को पकड़कर थाने ले गई. पुलिस पता लगा रही है कि नर्स को इंजेक्शन किसने दी थी. किसी डॉक्टर ने या कोई कालाबाजारी करने वाले गिरोह सक्रिय है.
वायरल ऑडियो में सौदेबाजी का खुलासा
इस सौदेबाजी का खुलासा 1 मिनट 15 सेकंड के वायरल ऑडियो में हुआ. ऑडियों में कविता नामक नर्स से सामने वाले की बातचीत हो रही है. युवक ने पहले फोन पर नाम लेकर नर्स का नाम पूछा और इंजेक्शन की मांग की. नर्स ने बताया कि सुबह उनके पास ज्यादा डोज थे अभी सिर्फ एक ही है. दाम पूछने पर उसने एक इंजेक्शन का दाम 35 हजार रुपए बताया. सामने वाले युवक ने दाम सुन कर, कुछ कम करने का आग्रह किया. इस पर नर्स ने कहा कि अभी सिर्फ एक ही बचे हैं. युवक ने पता पूछा तो बापट चौराहे पर स्थित एक अस्पताल का नाम लिया और सीधे आईसीयू में आने कहा. इस पर युवक ने सवाल किया कि कोरोना आईसीयू में किसी को आने नहीं देते हैं. युवती ने बताया कि उनका अस्पताल नान कोविड है.