अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले में 2 बुजर्गों का शव मिला है. एक बुजुर्ग का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है. साथ ही शरीर में चोट के निशान भी पाए गए हैं. वहीं दूसरे बुजुर्ग की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है. पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, काँसाबेल थाना क्षेत्र के लपई गांव में संदेहास्पद स्थिति में वृद्ध का शव खेत के मेढ़ में अर्धनग्न अवस्था में मिला. मृतक के शरीर में जख्म के निशान हैं. जिसे देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

वहीं दूसरा मामला पत्थलगांव के बुढ़ाडांड़ गांव का है. जहां खेत में सब्जी फसल की सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के समय मृत किसान के परिजन भी खेत में उपस्थित थे. हादसे की सूचना मिलते ही पत्थलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी पहलुओं की बारिकी से जांच में जुट गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें