समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में फिर रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस ने लोअर गोई परियोजना के दो कर्मचारियों को 50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त की टीम ने की है।

..चाकू तेज रखो, पता नहीं कब क्या स्थिति पैदा हो जाए: सांसद प्रज्ञा ने दिया बयान, बोलीं- हिंदुओं को हमलावरों को जवाब देने का है अधिकार

इस काम के लिए किसान से मांगी थी घूस

दरअसल, लोवर गोई परियोजना के नर्मदा घाटी प्रोजेक्ट राज़पुर में भू अर्जन और भू-सर्वे शासकीय क्लीयरेंस के लिए शासन द्वारा मैसर्स अम्बरीश कुमार त्रिपाठी कांट्रेक्टर फर्म को “टर्न-की” कांट्रैक्ट दिया गया है। आरोपियों द्वारा फर्म की ओर से कई वर्षों से भू सर्वे एवं भू अर्जन का कार्य किया जा रहा है। आरोपी ने आवेदक गिरधारी कुशवाहा को बताया कि आपके खेत से नहर जा रही है जिसका उसे मुआवज़ा मिलना है वो तभी मिलेगा, जब उसे मुआवज़े में मिली राशि में से 3 लाख 37 हजार रुपए उनको देगा। जिसकी शिकायत किसान ने इंदौर लोकायुक्त में कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया।

Read more- BJP का मिशन 2023: शिवराज कैबिनेट ने बनाया ‘मेगा प्लान’, हर जिले में बनेगा मुख्यमंत्री सेल, जो देगा विकास की जमीनी रिपोर्ट

वहीं सत्यापन के बाद शिकायत सही पाए जाने पर आज आरोपी सुरेश बरोठ को आवेदक से प्रथम किश्त के रूप में रिश्वत राशि 50 हजार रुपए लेते हुए लोकोयुक्त की टीम ने ट्रैप कर लिया। आरोपी सुरेश ने रिश्वत की राशि लेकर प्राइवेट व्यक्ति प्रकाश कुशवाह को दे दी, जिसे भी सह आरोपी बनाया गया।

Read more- कब्जा हटाने गई टीम पर पथराव: 6 लोगों पर FIR,ग्रामीणों ने लगाया उचित मुआवजा नहीं देने का आरोप, दवा कंपनी को आवंटित की गई है 30 बीघा जमीन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus