दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। मप्र के डिंडोरी जिले से बड़ी ख़बर है. मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम विभाग ने अपने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इनमें कनिष्ठ सहायक और वाहन चालक बताए जा रहे हैं. दोनों पर वर्ष 2019-20 में स्टॉक से अधिक परिवहन करने के आरोप लगे थे. जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई हुई है. इसकी पुष्टि डीएम नान मुकुल त्रिपाठी ने की है.

नान विभाग के जिला प्रबंधक मुकुल त्रिपाठी ने बताया कि निगवानी गोदाम प्रभारी रहते हुए सीएल पांडे कनिष्ठ सहायक और वाहन चालक मुस्तकीन खान ने मिलीभगत कर दो बार माल उठाया था. वर्ष 2019-20 में उनके खिलाफ़ विभागीय जांच की गई. दोनों से राशि भी वसूल कर ली गई है. इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई. मुकुल त्रिपाठी ने यह भी बताया कि जबलपुर से जो चावल आया था, वो बारिश के चलते खराब हो गया था. उसे बंटवाया नहीं गया था, लेकिन जानकारी भ्रामक फैलाई गई थी जो झूठी थी.

ओबीसी महासभा ने बागेश्वर धाम पर बोला हमला: कहा- धीरेंद्र शास्त्री का पाखंड ज्यादा समय तक नहीं चलने वाला, विधायक और प्रशासन को भी सुनाई खरी-खोटी

आस्था पर एक और वीडियो कांडः रामलीला में सूपनखा का फिल्मी गानों पर डांस करने का VIDEO वायरल, इधर मंदिर में डांस करने वाली युवती पर FIR दर्ज, आपत्तिजनक कपड़े पहनकर लगाए थे ठुमके

थाना प्रभारी ने बाबू से की अभद्रता

दीपक कौरव। नरसिंहपुर जिले में राजस्व कर्मचारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी को जिले से बाहर किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. एसडीएम कार्यालय नरसिंहपुर में पदस्थ बाबू के साथ कोतवाली थाना प्रभारी अमित विलास ढाणी ने अभद्र व्यवहार किया है.

थाना प्रभारी के अभद्र व्यवहार को लेकर कर्मचारी संघ नाराज है. आक्रोशित कर्मचारी संघ ने थाना प्रभारी को जिले से बाहर किए जाने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारी संघ ने थाना कोतवाली का घेराव करने सहित काम बंद करने की चेतावनी दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus