कोरबा। बिल पास कराने के नाम में कमीशन की मांग करने वाले दो अधिकारियों को एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा है. एसीबी बिलासुपर की टीम ने कोरबा निगम के दर्री जोन कार्यालय में छापा मारा और दो इंजीनियरों को रिश्वत लेते पकड़ा. पकड़े गए अधिकारी डीसी सोनकर एई नगर निगम कार्यालय दर्री जोन और देवेंद्र स्वर्णकार एसई नगर निगम दर्री है.
एसीबी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार मानकराम साहू ने इन अफसरों के खिलाफ शिकायत की थी. इस पर बिलासपुर एसीबी टीम कोरबा पहुंची थी. इसके बार एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए घूसखोर अफसरों को रंगेहाथ पकड़ा.
दोनों अधिकारी प्रार्थी ठेकेदार से निर्माण कार्य से संबंधित भुगतान किए गए रनिंग व फाइल बिल की राशि का दो प्रतिशत कमीशन की मांग रहे थे. एसीबी ने दोनों आरोपी को अभिरक्षा में लेकर उनके विरुद्ध धारा 7,12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक