रायपुर. छत्तीसगढ़ मेंं फर्जी पत्रकार बनकर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रूपए की मांग करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कांकेर के रहने वाले है औऱ आपस में सगे भाई है. आरोपी अपने आप को एक निजी चैनल के रिपोर्टर होने का हवाला देकर पीड़ित सेवा निवृत्त निगम कर्मचारी को उसके व उसके परिवार के सदस्यों की अश्लील वीडियो होने की बात कहकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे की मांग कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 नग मोबाइल, कैमरा स्टैण्ड एवं नगद 10 हजार रूपये बरामद किया है.
दरअसल प्रार्थी अशोक मिश्रा ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेवा निवृत्त निगम का कर्मचारी है. कुछ दिनों से फोन कर आरोपी धारक शकील आड़वानी एवं शब्बीर आड़वानी द्वारा धमकी देकर बार-बार पैसे की मांग की जा रही है और पैसे नहीं देने पर प्रार्थी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे है. पार्थी ने बताया कि वह किसी काम से फाफाडीह आया था इसी दौरान शकील आड़वानी एवं शब्बीर आड़वानी ने उसे फोन कर 10 लाख रूपये की मांग की और बोले हम एक निजी चैनल के रिपोर्टर है. यदि तुम पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारा अश्लील वीडियो प्रसारित कर देंगे और झूठे केस में फंसाने की बात कहकर धमकी दे रहे थे.
जब पीड़ित ने उनसे पूछा कि आपके पास ऐसा कौन सा वीडियो है जिसे आप वायरल करने की बात कह रहे है. तो आरोपियों ने बताया कि आपके परिवार का अश्लील वीडियो है कहकर धमकी देते हुए 10 लाख रूपये की मांग कर रहे थे. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत गंज थाने में दर्ज करवाया, पुलिस तत्काल हरकत में आई औऱ आरोपियों की तलाश कर दोनों आरोपी शकील आडवानी औऱ शब्बीर आड़वानी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशिल रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया है.