चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार जिले में शनिवार को टिकरी सीमा पर धरनास्थल से लौट रहे पंजाब के दो किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक सुखदेव सिंह (40) और अजयप्रीत सिंह (32) मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा के अस्सा बुट्टर गांव के रहने वाले थे. हादसे में एक युवक घायल हो गया, जिसकी पहचान रघबीर सिंह के रूप में हुई है. वे ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहे थे, जब सुबह करीब 5 बजे एक टैंकर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. मृतक अन्य लोगों के साथ गुरुवार को टिकरी सीमा पर गया था.

पंजाब CM चन्नी ने किया बड़ा ऐलान, अवैध खनन की जानकारी देने वाले को मिलेगा 25 हजार रुपए का इनाम

 

दिल्ली की सीमाओं से लौटने पर किसानों के स्वागत का सीएम चन्नी ने किया है ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि राज्य सरकार शनिवार को दिल्ली की सीमा से लौटने पर किसानों का स्वागत करेगी, जहां उन्होंने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सालभर विरोध-प्रदर्शन किया था. मुख्यमंत्री ने किसानों, खेत मजदूरों और उनके नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह लोगों की जीत है और समाज के विभिन्न वर्गों की एकता है, जिसने केंद्र को कठोर काले कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर किया है.