Bihar News: मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर नवगाई गांव के पास हुई, जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान शंकर कुमार पुत्र नंदकिशोर शर्मा और दीपक कुमार पुत्र विपिन साह के रूप में हुई है. दोनों जनकपुर गांव, मिस्त्री टोला के निवासी थे और गहरे दोस्त थे.

मौके पर पहुंची पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर और दीपक बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र स्थित बदला गांव में अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे. देर रात वे अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे नवगाई गांव के पास पहुंचे, तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत संग्रामपुर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. शंकर कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जबकि दीपक भी अपने परिवार का सहारा था. उनकी असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, संग्रामपुर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: यह जिला बनेगा इंडस्ट्रियल हब, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार