बलरामपुर। बलरामपुर में एक महिला की बवफाई का ऐसा किस्सा सामने आया है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाए.महिला ने पहली बार बेवफाई अपने पति को धोखा दिया फिर अपने प्रेमी को धोखा देकर उसकी हत्या कर दी. दो साल तक ये महिला पुलिस को धोखा देती रही लेकिन इस धोखेबाज़ महिला की कारस्तानी से दो साल बाद पर्दा उठ ही गया.

2 साल बाद…

मामला सरगुजा संभाग के बलरामपुर  जिले का है. पुलिस यहां दो साल से एक युवक चिंतामणि मिश्रा की तलाश में परेशान थी. दो साल बाद वो शख्स पुलिस को तो नहीं मिला लेकिन उसकी दो गज़ जमीन के नीचे दफ़न लाश मिली.

मामला राजपुर थाना के बूढ़ा बगीचा पंचायत का है जहां. 12 नवंबर 2015 से गायब चिंतामणि मिश्रा की लाश आज कब्र से निकालकर इस मामले का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपियों को दो साल पकड़ने में कामयाबी हासिल की . आरोपियों की निशानेदही पर शव को बरामद किया.

पहले पति से बेवफाई

दरअसल चिंतामणि मिश्रा को एक महिला से प्यार हो गया था. महिला पहले से शादीशुदा थी. एक तरफ वो पति के साथ ब्याह के बंधन में थी दूसरी तरफ पति की आंखों में धूल झोंककर अपनी माशूका की बाहों में पड़ा रहता था. चिंतामणि और उसकी प्रेमिका ने अपने प्यार को और आगे ले जाने का फैसला कर लिया था. लेकिन एक दिन उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया जब उसके पति ने अपनी पत्नी और उसके माशूक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया.

 फिर महिला ने प्रेमी से बेवफाई की

पति को ये बर्दाश्त न हुआ और उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी के आशिक को कत्ल कर दिया और पत्नी के साथ मिलकर दफ्न कर दिया. इधर कई दिन तक जब चिंतामणि घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरु की गई.

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. लापता युवक की तलाश शुरु की. उसके फोन रिकार्ड्स चेक किए. रिकार्ड में एक नंबर ऐसा था जिससे चिंतामणी लगातार बात करता था. पुलिस की इनवेस्टीगेशन इसी कॉल पर टिक गई. पुलिस जब रिकार्ड के आधार पर संदिग्ध तक पहुंची तो उनके घर पर ताला लगा था. कई दिन, महिने तक ताला लगा रहा. परिवार वाले चक्कर लगाते रहे. आखिरकार दो साल बाद पुलिस को संदिग्ध का पता चला और वो उन्हें यूपी से ले आई. पुछताछ में सारा माजरा सामने आ गया.

दरअसल आरोपी पति-पत्नी दोनों कत्ल करने के बाद चिंतामणि की लाश को गाड़ दिया और दोनों उत्तर प्रदेश चल गए. दो साल से वे वहीं पर थे. उनकी निशानदेही पर चिंतामणि के कंकाल बाहर निकाला. पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है.