भिलाई. शहर के स्मृति नगर में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि 2 लड़कियां कार का सनरूफ खोलकर बाहर खड़े होकर मौज कर रही थी. जिसकी यातायात हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत होने पर धारा 184 खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के कारण 2 हजार का चालान काटने की कार्रवाई की गई.
वहीं 26 जनवरी को भी सेक्टर के एवेन्यू की सड़कों पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
साथ ही सुपेला मार्केट के पास CG 04 LG 7660 के चालक द्वारा सामने से आ रही बारात के 2 लोगों को ठोकर मार दी थी. वाहन चालक और बाराती दारू के नशे में थे. बारात के कुछ लोगों ने आवेश में आकर वाहन चालक को पीटा और वाहन का कांच फोड़ दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की थी.
बता दें कि, हाल ही में भिलाई के ग्लोब चौक का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में देखा गया था कि, एक बिना नंबर की हाई स्पीड बाइक में एक लड़का फिल्मी स्टाइल में लड़की को बाइक की टंकी पर बैठाया था. इस दौरान लड़की लड़के को गले लगाकर रोमांस कर रही थी. लड़की का चेहरा लड़के के जैकेट से छिपा हुआ था. इस दौरान अन्य गाड़ियों से चल रहे उनके दोस्त वीडियो बना रहे थे. बिना नंबर की बाइक पर रोमांस स्टंट का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वहीं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला सामने आने के बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने जनता से आह्वान किया है कि, लापरवाही का वीडियो और फोटो पुलिस को भेजें. पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी.
देखें वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक