कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर सेंट्रल जेल के अंदर मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। सेंट्रल जेल में एक बार फिर गांजा और मादक पदार्थ ले जाते दो प्रहरियों को पकड़ा गया है। बताया गया कि जूते के सोल और मोजे के अंदर छिपाकर गांजा, तंबाकू और सिगरेट ले जाया जा रहा था। जेल प्रबंधन ने एक को निलंबित तो वहीं दूसरे को शोकाज नोटिस जारी किया है।

जबलपुर केंद्रीय जेल (नेता सुभाषचंद्र बोस) में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इस काम को कोई और नहीं बल्कि जेल की सुरक्षा में तैनात प्रहरी ही अंजाम दे रहे है। एक बार फिर सेंट्रल जेल के अंदर मादक पदार्थ ले जाते दो प्रहरियों को पकड़ा गया है। रात को ड्यूटी के दौरान एक प्रहरी जूते के सोल में गांजा तो वहीं दूसरा मोजे के अंदर तंबाकू और सिगरेट का डिब्बा छिपाकर ले जा रहा था। जेल में संघन चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा गया।

जेल प्रहरी के अंडर गारमेंट में छिपा था गांजा, तंबाकू और सिगरेट: कैदियों को सप्लाई करने से पहले ही पकड़ाए, अंदर इस रेट में बेच रहे थे समान

जेल प्रबंधन ने इस मामले में दोनों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं गांजा ले जाने वाले राजेंद्र राठौर को निलंबित कर दिया गया है। जबकि दूसरे प्रहरी को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें कि जबलपुर की केंद्रीय जेल में यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए प्रहरियों को पकड़ा जा चुका है। जेल के अंदर प्रतिबंधित और नशीला मादक पदार्थ पहुंचाने के मामले में 6 प्रहरियों को निलंबित भी किया जा चुका हैं।

सेंट्रल जेल की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को मिली धमकी: कार सवार आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m