वॉशिंगटन। अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पार्टियां अपने-अपने दावेदार तय कर रही है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर उम्मीदवारी की होड़ में भारतवंशी निक्की हेली और विवेक रामास्वामी हैं. दोनों नेता अपने साथ भारतवंशियों के एक बड़े वोट बैंक को अपनी पार्टी के साथ लेकर चल रहे हैं.

उम्मीदवारी के लिए चल रही बहस के बीच निक्की हेली और विवेक रामास्वामी एक बार फिर बुधवार को पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर तीसरी बहस के लिए फिर से आमने-सामने होंगे. अगले साल रिपब्लिकन पार्टी में प्राइमरी चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा. इससे पहले बड़े दर्शकों के सामने अपना पक्ष रखने के यह उनके पास अंतिम अवसरों में से एक होगा.

हेली और रामास्वामी 2024 के लिए नामांकन की दौड़ में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहुत पीछे हैं, लेकिन दोनों नेता भारतीय मूल के अमेरिकियों के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव का प्रतिनिधित्व करते हैं और भारतीय प्रवासियों के भिन्न विचारों की याद दिलाते हैं.

हेली और रामास्वामी के बीच कड़ा मुकाबला

‘प्यू रिसर्च सेंटर’ के एक हालिया सर्वेक्षण में पाया गया कि 68 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी पंजीकृत मतदाताओं की पहचान डेमोक्रेट के रूप में और 29 प्रतिशत की पहचान रिपब्लिकन के रूप में हुई है. ऐसा हो सकता है कि रिपब्लिकन अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के बीच जीत हासिल करने की कगार पर न हों, लेकिन करीबी मुकाबले वाले राज्यों में मामूली लाभ भी उल्लेखनीय हो सकता है.