गरियाबंद. बाघ की खाल के साथ वन विभाग की टीम ने 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बार्डर के बीच दबोचा गया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी महाराष्ट्र के एटापल्ली में खाल का सौदा करने पहुंचे थे. इसी दौरान वन विभाग की टीम को मुखबिर से जानकारी मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपियों को धरदबोचा.

वहीं खाल मिलने का बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, उदंती में पिछले कई माह से बाघ का कोई सुराग नहीं है. वन विभाग को अंदेशा है कि, जो खाल बरामद की गई है वो महाराष्ट्र के बाघ की हो सकती है. इससे पहले बीते दिन भी एक तेंदुए की खाल के साथ 3 आरोपियों पर वन विभाग ने कार्रवाई की थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें