अमृतांशी जोशी, भोपाल। NIA ने भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके से कल दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी उर्फ मुफ़्फ़क़ीर उर्फ समीद अली मियां और मोहम्मद सहादत हुसैन उर्फ अबिदुल्लाह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि दो आतंकी मार्च में सात आतंकियों की गिरफ़्तारी के बाद रेडार पर थे। 6 और संदिग्धों की तलाश जारी है।

वहीं आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोई स्लीपर सेल को स्लीपिंग की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश में किसी भी तरीक़े की स्लीपिंग नहीं चलेगी। फ़िलहाल दो आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया है। मार्च में सात आतंकियों की गिरफ़्तारी के बाद ये दोनों भी रेडार पर थे। उन्होंने बताया कि अभी 6 और संदिग्धों की तलाश जारी है। अलग-अलग गैजेट यूज कर ये संदिग्ध कई गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं।

अन्नदाता फिर परेशानः दाम नहीं मिलने पर किसानों ने जलाया लहसून, लागत 2500 क्विंटल और मांग 300 से 600 रुपए, प्याज 2002 क्विंटल और मंडी में ₹800 क्विंटल

कांग्रेस पर कसा तंज

कांग्रेस के आदिवासी दिवस पर आयोजन और पद यात्रा पर को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यात्रा के नाम पर ये कितने पद चलते हैं ये भी देखना होगा। एक किलोमीटर से ज़्यादा की पदयात्रा इनसे नहीं होने वाली है। अगर ये आदिवासी के हितैषी होते तो उनके खिलाफ वोट नहीं करते। यह कांग्रेस आदिवासी विरोधी है।
15 महीने की सरकार में सारी घोषणा कागजी की है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन 360 कैदी होंगे रिहा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन एमपी में आजीवन सजा काट रहे 360 कैदी रिहा होंगे। वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय गाइडलाइन जारी के अनुसार 151 और राज्य सरकार की तरफ से 251 कैदियों की सजा माफ करने का निर्णय लिया गया है। इनमें गंभीर अपराध करने वाले कैदी शामिल नहीं है।

BIG BREAKING: रेप के मामले में मिर्ची बाबा गिरफ्तार, महिला अपराध शाखा ने की कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus