चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला इंदौर का है जहां सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल है। घायल को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दर्दनाक हादसे में दंपति की मौत: तेज रफ्तार कंटेनर बाइक को पीछे से मारी टक्कर, बंजारी मंदिर दर्शन कर लौट

दरअसल घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के लाइफ केयर हॉस्पिटल के पास की है, जहां देर रात तेज गति से आ रही स्कार्पियो कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आयुष 23 वर्ष और कृष्ण पाल 21 वर्ष के रूप में हुई है।

मैराथन दौड़ के साथ ‘भारत गोल्फ महोत्सव’ का आगाज: ले. जनरल भैरव सिंह शेखावत और आर्यवीर ने दिखाई

इलाज एमवाय हॉस्पिटल में चल रहा

वहीं एक युवक श्रेयांश गंभीर रूप से घायल है जिस का इलाज एमवाय हॉस्पिटल में चल रहा है। लसूड़िया पुलिस ने कार जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

SIR को लेकर MP कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंसः छठ पूजा पर बिहार पहुंचे लोगों ने डाले फर्जी वोट, दिग्विजय बोले

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H