Bihar News: पूर्णिया जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक के पास मंगलवार की शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सीएनजी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है।

पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ ऑटो

मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवचरण ऋषि (25) और मरंगा गंगेली निवासी प्रवीण ऋषि (35) के रूप में हुई है। हादसे में हीरा लाल मंडल, हीरो ऋषि, उनकी पत्नी आकाशी देवी और साली अंजलि कुमारी घायल हुए हैं।

घायल हीरो ऋषि ने बताया कि वह अपनी पत्नी और साली के साथ ससुराल खेरिया जा रहे थे। तभी कुरसेला की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक ऑटो में भिड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों के मुताबिक, मृतक प्रवीण ऋषि पंजाब कमाने जाने की तैयारी कर रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

सूचना मिलते ही फणीश्वर नाथ रेणु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। मामले में लापरवाही से मौत का केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- राजद सांसद सुधाकर सिंह के बिगड़े बोल, मंत्री जमा खान को बताया नीतीश कुमार का ‘दलाल’