अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां 2 युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. यह पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा स्थिति एनएच- 28 के समीप की है.
चिंताजनक बनी हुई है स्थिति
मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर के रहने वाले आशीष कुमार एवं मुजफ्फरपुर के रहने वाले रवि कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल दोनों युवक की पहचान वैशाली जिले के रहने वाले राहुल कुमार और निरंजन सिंह धनबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चारों दोस्त समस्तीपुर से बैंक का काम निपटाकर अपने कार से बेगूसराय लौट रहे थे, तभी फतेहा स्थिति एनएच- 28 के पास कार अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकरा गया. डिवाइडर से टकराने के दौरान घटनास्थल पर आशीष कुमार एवं रवि कुमार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि राहुल एवं निरंजन कुमार गामी रूप से घायल हो गया, जिसमें राहुल कुमार की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
अस्पताल में लगी हुई है काफी भीड़
इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया है. मिली जानकारी के अनुसार जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में चारों दोस्त मैनेजर के रूप में कार्यरत थे. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवारा थाना पुलिस को दी है. मौके पर बछवारा थाने के पुलिस पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर स्थल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल यह दोनों युवक की मौत के बाद सदर अस्पताल में काफी भीड़ लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: इस मेले में लाखों पशुओं की दी जाती है बलि, 5 साल में एक बार लगता है मेला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें