नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है. तीसरी लहर में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, इसे देखकर विशेषज्ञ भी हैरान हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 62 हजार 022 नए मामले सामने आए हैं और 314 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1,08,708 लोग स्वस्थ हुए. सक्रिय मामलों की संख्या 11.09 लाख से बढ़कर 12.65 लाख हो गए हैं. देश में आज पिछले दिन की तुलना में 12 हजार ज्यादा मामले सामने आए हैं. बता दें कि गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,47,417 मामले आए थे.
दिल्ली में गुरुवार को मिले 28 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज
देश में अब तक कुल 3.65 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3.48 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं. अब तक 4,85,349 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 28 हजार से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं दूसरे दिन लगातार 31 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. राज्य में अब संक्रमण दर 29.21 फीसदी पर पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 28 हजार 867 मामले सामने आए हैं. वहीं 31 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25 हजार 271 पर पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 22,121 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं.
Increasing Cases Of Corona: दिल्ली में मिले 28 हजार 867 नए मरीज, संक्रमण दर 29 फीसदी के पार, 31 लोगों की मौत
महाराष्ट्र का भी हाल बेहाल
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,406 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 34,658 लोग डिस्चार्ज हुए और 36 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 2.51 लाख हो गए हैं. अब तक राज्य में 70.81 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 66.83 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,41,737 लोगों की मौत हो गई. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 22% है.
संसद के 300 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कुल 708 संक्रमित
पंजाब में 6 हजार के करीब कोविड केस
यहां गुरुवार को 5,939 लोग संक्रमित पाए गए. 2,330 लोग ठीक हुए और 6 मरीजों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 6.42 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 5.95 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 16,708 लोगों की मौत हो गई. कुल 30,384 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें