नई दिल्ली। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच बीते 24 घंटों में 2 लाख 68 हजार 833 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 402 लोगों की मौत हुई. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज साझा किए. मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से अब तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 752 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गए हैं, जिससे देश में कुल पॉजिटिविटी रेट 3.85 प्रतिशत हो गई है. इस बीच ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 6,041 हो गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 28 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में अभी लॉकडाउन नहीं, कोरोना से मरने वाले अधिकतर मरीज दूसरी बीमारियों से पीड़ित : मंत्री सत्येंद्र जैन

 

कोरोना से बीते 24 घंटों में 1 लाख 22 हजार 684 मरीज ठीक हुए हैं, इसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,49,47,390 हो गई है. देशभर में बीते 24 घंटे में 16,13,740 कोरोना टेस्ट किए गए. इसी के साथ अब तक कुल 70.07 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 58 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन खुराक दी गई. इसी के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 156.02 करोड़ तक पहुंच गया है.

 

दिल्ली में कोरोना के 24,383 नए मामले आए सामने

दिल्ली में गुरुवार के मुकाबले कोरोना के मामले शुक्रवार को कम सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 24 हजार से अधिक कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, वहीं दूसरे दिन लगातार 34 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. हालांकि संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में अब संक्रमण दर 30.64 फीसदी पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 24,383 मामले सामने आए हैं, वहीं 34 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25 हजार 305 तक पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 26,236 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं.