इमरान खान, खंडवा। पैसे डबल करने के नाम पर महिला से 2 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पहले जड़ी-बूटी से बिना ऑपरेशन के पैर ठीक करवाने के नाम पर महिला के झांसे में लिया और फिर इसके बाद एक बाबा ने चेले के साथ मिलकर महिला से करीब दो लाख रुपए और कान के झुमके ठग लिए। बाबा ने महिला को रुपए डबल कर के देने का लालच भी दिया। इस पूरे मामले पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया। पूरा मामला छैगांवमाखन थाने के ग्राम खापरखेड़ा का है।
खापरखेड़ा की 40 वर्षीय जमनाबाई पत्नी हरेराम ने बाबा कुंवर सिंह और चेले चंदर सिंह की शिकायत पुलिस से की थी। छह माह पहले पति हरेराम दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनके एक पैर में गंभीर चोट थी। करीब एक माह पहले एक युवक घर आया था। उसने अपना नाम चंदरसिंह बताते हुए कहा कि उसके परिचित बाबा कुंवरसिंह हैं, जो जड़ी-बूटी से दवा बनाकर देते हैं। अगर वह यह दवा लेती है तो पति पहले की तरह से चलने लगेंगे।
इसके साथ ही उसने कहा कि वह जो रुपये देगी उसे भी बाबा डबल कर देंगे। वह उसकी बातों मे आ गई थी। कुछ दिन बाद चंदर बाबा कुंवर सिंह को लेकर घर आया। बाबा ने पति को देखकर कहा कि कुछ ही दिन जड़ी-बूटी की दवा लेनी होगी। इससे उनका पैर बिना आपरेशन के पहले की तरह हो जाएगा। इस इलाज में जो खर्च होगा वह उन्हें देना होगा। साथ ही रुपयों को भी डबल कर देंगे। इसके बाद दोनों फोन करने का कहकर चले गए।
इसके बाद बाबा कुंवर सिंह ने फोन कर कहा कि एक लाख रुपये लेकर खरगोन आ जाओ। इसके बाद 15 दिसंबर को महिला एक लाख रुपये लेकर खरगोन पहुंची और उसने बाबा और उसके चेले को यह रुपये दे दिए। इसके बाद 29 दिसंबर को महिला को फिर से बाबा ने एक लाख रुपये लेकर खरगोन बुलाया। महिला ने खरगोन में बाबा को रुपये दे दिए। इसके बाद महिला को सुनसान जगह ले जाकर उसका मोबाइल और कान के झुमके छीनकर बाबा अपने चेले के साथ भाग गया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी विवेक सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर बाबा और उसके चेले को गिरफ्तार कर लिया गया है इसमें एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक