प्रदीप शर्मा/गोपालगंज: मणिपुर के कॉकचिंग में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जिले के 2 नागरिकों के मृत्यु की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. दोनों दिवंगत नवयुवक सुनालाल कुमार (18 वर्ष) तथा दशरथ कुमार (17 वर्ष) यादवपुर थाना अंतर्गत रजवाही गांव के निवासी थे. मृतकों का पोस्टमार्टम गवर्नमेंट हॉस्पिटल, इंफाल में किया जा रहा है, जहां उनके परिजन पहुंच चुके हैं. 

‘हर संभव सहायता करायी जा रही है उपलब्ध’

जिला पदाधिकारी गोपालगंज प्रशांत कुमार के निदेशानुसार मृतकों के पार्थिव शरीर को लाने एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन मणिपुर के संबंधित पदाधिकारियों से निरन्तर संपर्क में है. मृतकों के परिजन को बिहार सरकार के प्रावधानों के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी की ‘माई-बहिन मान योजना’ पर चिराग ने कसा तंज, कहा- ‘ये उसी पार्टी के नेता हैं, जो लोग मां-बहिनों को गाली दिया करते थे’