बिलासपुर। कोटा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. काठाकोनी का निवासी मृतक अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ कोरी डैम घूमने के लिए आया हुआ था. जहां शराब पीने के दौरान उनका झगड़ा हो गया. दो नाबालिग दोस्तों ने उसे मार डाला.

MP में भीषण सड़क हादसे में दो की मौतः सड़क किनारे खड़े ट्रक को तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, नीचे सो रहे दो लोगों की मौके पर मौत

मिली जानकारी के मुताबिक पहले तो उसके सिर पर चाकू से वार किया, इसके बाद पत्थर पटक कर उसकी जान ले ली. दोनों नाबालिग आरोपियों ने सबूत नष्ट करने की नीयत से मृतक के शरीर को बुरी तरह जला दिया था, लेकिन पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया.

पुलिस ने बताया कि लाश से बदबू आ रही थी. घटनास्थल पर खून के दाग, एक पत्थर जिसमें खून लगा हुआ था, खाली डिस्पोजल, गिलास, खाली शराब की शीशी, पानी पाउच, चाकू और लाल काले रंग की ऊनी टोपी पड़ी हुई थी.

एमपी में 6 कोरोना संक्रमित की मौत, पॉजिटिव रेट 3.68 फीसदी पहुंचा, 24 घंटे में मिले 2 हजार 742 मरीज

देखने से लग रहा था कि किसी ने मृतक को पत्थर से कुचलकर मारा था और सबूत मिटाने के लिए लाश को जला दिया. मृतक के दोनों दोस्तों जिनका पूर्व से ही सकरी थाने में आपराधिक पृष्ठभूमि है, दोनों को हिरासत में लिया गया.

उनसे पूछताछ करने पर बताया कि वे लोग 2 फरवरी को घूमने के लिए औरापानी बांध और कोरी डैम गए थे. कोरी डैम के पास जंगल में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में गुस्से में आकर उन दोनों दोस्तों ने मृतक के गले में चाकू से और सिर में पत्थर से वार कर हत्या की थी.

CG NAXAL BREAKING: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, सरपंच पति को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

उन्होंने बताया कि सबूत को नष्ट करने और मृतक का पहचान छिपाने के लिए वहां पड़े सूखे पत्तों से और साथ में रखे कपड़ों को उसके ऊपर डाल कर माचिस से जला दिया था, ताकि वे पकड़े न जाएं, लेकिन पुलिस ने दोनों हत्यारों को खोज निकाला.