अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में स्नान करने के दौरान गंडक नदी में दो नाबालिग युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है, जिसमें एक नाबालिग युवक का शव लोगों ने गंडक नदी के पानी से बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे नाबालिग की खोजबीन जारी है. यह पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अहौक घाट स्थित गंडक नदी की है.
दोनों नाबालिग डूबे
मृतक नाबालिग युवक की पहचान अहौक घाट कीर्ति टोल गांव के रहने वाले रबीन यादव के 8 वर्षीय पुत्र अरब कुमार एवं अमरजीत यादव के 6 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग युवक गंडक नदी में स्नान कर रहे थे. स्नान करने के दौरान ही दोनों नाबालिग युवक डूब गए. डूबते देख लोगों ने दोनों नाबालिग युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके और दोनों नाबालिग युवक डूब गए.
मौके पर पहुंची पुलिस
काफी खोजबीन के बाद अरब कुमार का शव लोगों ने गंडक नदी के पानी से बरामद किया है, जबकि सूरज कुमार की खोजबीन अभी भी जारी है. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी है. मौके पर साहेबपुर कमाल थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हालांकि घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ दूसरे युवक का शव निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में जमीन सर्वे को लेकर आया नया अपडेट, भूमि राजस्व एवं सुधार मंत्री ने कह दी ये बात
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें