लंदन. ब्रिटेन के न्यूकैसल शहर की दो महीने की बच्ची पूरी दुनिया में मशहूर हो गई है. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इस बच्ची की मासूम मुस्कुराहट ने लोगों का दिल जीत लिया है.
न्यूकैसल की रहने वाली ट्रेसी राइट ने दो महीने पहले एक बच्ची को जन्म दिया. जन्म देते ही बच्ची के दिल में कुछ ऐसी खराबी आ गई जिसके चलते बच्ची का हार्ट ट्रांसप्लांट करने की जरूरत आ गई. एक बच्ची जिसने अभी अभी इस दुनिया में कदम रखा हो उसको हार्ट ट्रांसप्लांट जैसी बेहद जटिल आपरेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा हो. ये सुनकर ही कलेजा मुंह को आ जाता है.
लेकिन इस नन्ही परी जिसका नाम चार्ली डाउथवेट है. पूरी दिलेरी के साथ हार्ट ट्रांसप्लांट जैसे जटिल आपरेशन को झेला औऱ सबसे राहत भरी खबर है कि इस बच्ची का हार्ट ट्रांसप्लांट सफल रहा. जन्म के तुरंत बाद से आपरेशन थिएटर और ढेर सारी जटिल मेडिकल प्रक्रियाओं का सामना करने वाली नन्ही परी चार्ली करीब दो महीने बाद अस्पताल में अपनी मां से मिल सकी.
चेहरे पर लगे ढेर सारे ट्यूब्स और मशीनों के बाद भी चार्ली ने मुस्कुराना नहीं छोड़ा. चार्ली ने अपनी मां को करीब दो महीने बाद जब देखा तो वो मुस्कुराए बिना नहीं रह सकी. चार्ली की मां ट्रेसी राइट ने इस शानदार पल को कैमरे में कैद कर लिया. बस फिर क्या था जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया पर आई इसको वायरल होते देर नहीं लगी. लोगों ने चार्ली की मुस्कुराहट को खूब शेयर किया. बस इस नन्ही सी परी की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई.
चार्ली की मां ट्रेसी राइट ने कहा कि जब हमने चार्ली की पहली बार मुस्कान देखी तो उसने मेरे दिल को छू लिया. हम सब बेहद भावुक हो गए थे. बस तभी मैंने उस पल को कैमरे में कैद करने की सोची. चार्ली की मां ने उस परिवार का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उसको हार्ट डोनेट किया था. वैसे सोशल मीडिया पर लोग चार्ली को असली योद्धा बता रहे हैं. हमारे लिए ये नन्ही परी वाकई में एक योद्धा है, जिसने इतनी नन्ही उम्र में अपने हौसले से हार्ट ट्रांसप्लांट जैसी जटिल प्रक्रिया का सामना कर अपनी मुस्कुराहट बिखेर दी. ये नन्ही परी अपनी मुस्कुराहट ऐसी ही पूरी जिंदगी बिखेरती रहे हम सब यही दुआएं करते हैं.