बलौदाबाजार. जिले की पुलिस ने चिटफंड कंपनी पीएसीएल (पल्स इंडिया लिमिटेड) के 2 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है. इस चिटफंड कंपनी ने रकम दोगुना करने का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. पूरे जिले में इस कंपनी से 3,77,08,594 रुपए की वापसी के लिए 1069 लोगों ने आवेदन किया है. अब तक इस कंपनी के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
प्रार्थी पंचराम साहू महामाया चैक पलारी व अन्य निवेशकों ने मामला दर्ज कराया था कि चिटफंड कंपनी पीएसीएल (पल्स इंडिया लिमिटेड) द्वारा प्रार्थी एवं निवेशकों के पैसों को निर्धारित अवधि में दोगुना करने का लालच देकर जमा कराया गया.
समयावधि पूरा होने के बाद उक्त रकम को वापस नहीं किया. इस रिपोर्ट पर उक्त चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर्स व प्रबंधकों के विरूद्ध पलारी थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था.
10 अरोपियों की गिरफ्तारी बाकी
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल व अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में चिटफंड कंपनी पीएसीएल के आरोपी डायरेक्टर जोगेंदर टाइगर को कबीरधाम जेल एवं अनिल चैधरी उर्फ लेघा को केंद्रीय जेल बिलासपुर से न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया.
आरोपी जोगेंदर टाइगर पटियाला, पंजाब और अनिल चैधरी भिवाडी हरियाणा के रहने वाले हैं. इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी 10 आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें