नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आए, जिससे यहां कोरोना के इस वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के 10 मामले हैं. 10 में से एक को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 9 अभी भी लोकनायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती हैं. उनमें से कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है. मंत्री के मुताबिक LNJP में फिलहाल ओमिक्रॉन जैसे लक्षण वाले कुल 40 मरीज भर्ती हैं.

IIT दिल्ली ने विकसित की नई किट, 90 मिनट में होगी OMICRON की पहचान

 

मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 40 में से 38 कोविड पॉजिटिव हैं और दो संदिग्ध हैं. 8 और संदिग्ध मरीजों को गुरुवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एलएनजेपी अस्पताल को ओमिक्रॉन रोगियों के इलाज के लिए डेडिकेटेड किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि अस्पताल में समर्पित बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई है, क्योंकि हवाईअड्डे पर विदेश से आने वाले अधिकांश यात्री वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने सरदार पटेल अस्पताल में एक डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि उन्नत मशीन एक घंटे में कम से कम 50 मरीजों का एक्स-रे कर सकती है, जिससे संक्रमण का जल्द पता लगाने में मदद मिलेगी. गुरुवार तक देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 73 तक पहुंच चुकी है.

ओमिक्रॉन के प्रकोप पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जरूरत पड़ी तो कड़े प्रतिबंध लगाएंगे’

 

कोरोना को फैलने से रोकने की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केवल ओमिक्रॉन ही नहीं, हम कोरोना के किसी भी वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके लिए 32 प्रकार की दवाएं हैं, जिन्हें हमने कोरोना से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए बफर स्टॉक के रूप में रखा है. उन्होंने कहा कि नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार नए मामलों और ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर पैनी नजर रखे हुए हैं. नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने और हर समय मास्क पहनने का आग्रह भी किया.