कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में मृत व्यक्ति के शव से आंख गायब होने के मामले के जांच तेजी से चल रहा है. इस बाबत ड्यूटी में लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रशासन ने 2 नर्स को निलंबित किया है. 

डॉक्टर की बनाई गई है टीम

दरअसल, नालंदा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने इन दोनों नर्स को निलंबित किया है. साथ ही एक डॉक्टर की टीम बनाई गई है, जो जांच करेगी की आखिर लापरवाही किससे हुई  है. कोई आईसीयू में रात को आया की नहीं इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज को बार-बार देखा जा रहा है. 

जांच में आ रही है कुछ दिक्कत 

कई एंगल से जांच हो रही हैं. अस्पताल प्रशासन ने आलमगंज थाना में इसको लेकर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज करा रखा है. पुलिस भी अपने एंगल से जांच में जुटी है. अस्पताल प्रशासन का कहना है की मानव अंग तस्कर को लेकर भी जांच की जा रही है. देर रात का सीसीटीवी फुटेज होने का कारण जांच में कुछ दिक्कत आ रही है.

लापरवाही के कारण किया गया निलंबित

लेकिन फिलहाल जो 2 नर्स ड्यूटी पर थी, उस पर कारवाई हुई है और कहा गया है की मौत के बाद पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई, जब फंटूस की मौत हुई, तो तुरंत परिजन को बुलाकर शव को क्यों नहीं दिखाया? अस्पताल में मोर्चरी रहने के वावजूद शव को क्यों नहीं रखा गया. इस कारण से ही 2 नर्स निलंबित की गई है. जांच के बाद क्या खुलासा होता है? वो तो बाद में पता चलेगा. फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने नालंदा मेडिकल कॉलेज के 2 नर्स को ड्यूटी के लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- पुष्पा 2 ट्रेलर कार्यक्रम में भोजपुरी में हाल पूछ रश्मिका ने पटना का जीता दिल, बोलीं- ‘का हाल बा’?