हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खुलती नजर आ रही है. प्रदेश भर में रोजाना लोकायुक्त भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आर्थिक राजधानी इंदौर में लोकायुक्त ने नगर निगम के दो अधिकारियों को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

मामला एमजी रोड थाने का बताया जा रहा है. जहां रुद्र कंस्ट्रक्शन के संचालक से बिल पास कराने के एवज में नगर निगम के कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद कंस्ट्रक्शन संचालक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी. जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए जनकार्य समिति के अक्षीक्षक विजय सक्सेना और महिला क्लर्क हेमाली वैद्य को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें ः MP में आफत की बारिश: 5 गांवों को कराया गया खाली, एयरफोर्स के 3 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए हुए रवाना

जानकारी के मुताबिक ये अधिकारी कंस्ट्रक्शन के संचालक को रिश्वत की किस्त देने के लिए बुलाया था. जहां मौके पर योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त भी फरियादी के साथ पहुंची थी. इस दौरान जैसे ही संचालक ने अधिकारियों को 25 हजार रुपए की रिश्वत देने लगा वैसे ही लोकायुक्त ने दोनों को दबोच लिया. मामले में कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें ः BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर पूर्व मंत्री ने लगाया विराम, कहा- नाम के आगे ‘यादव’ लिखा है ‘सिंधिया’ नहीं! दिग्गी ने दी शाबाशी