हेमंत शर्मा, इंदौर। दुनिया भर में कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा हैं. भारत में भी दस्तक दे चुका है. मध्य प्रदेश में भी खतरे की घंटी बज रही है. इसी बीच इंदौर में ओमिक्रॉन वायरस का खतरा बढ़ गया है. ओमिक्रॉन संक्रमित 2 मरीज मिलने की आशंका है. निजी लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट किया गया, जिसके दो सैंपल में नए म्युटेंट मिले हैं. लेकिन दोबारा सैंपल टेस्ट के लिए दिल्ली भेजा गया है. इंदौर में बीते 24 घंटे में 9 नए पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें 6 लोग विदेश से लौटे हैं.
दरअसल इंदौर में नाइजीरिया से आए 3 लोगों में से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिनका अरविंदो मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट किया गया. जिसमें नया म्युटेंट होने का संदेह जताया गया है. अरविंदो मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन उपलब्ध है. हालांकि इंदौर जिला प्रशासन किसी प्रकार की पुष्टि नहीं कर रहा है.
इंदौर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित के मुताबिक इन दोनों कोरोना मरीज के सैंपल टेस्ट के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. जल्द ही इनकी रिपोर्ट दिल्ली से आने के बाद किसी प्रकार की पुष्टि की जा सकेगी. इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्टिंग की मशीन है, लेकिन कैलिब्रेशन की प्रॉब्लम आने के कारण जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट इंदौर में नहीं कराए जा रहे हैं. जल्द ही जिनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट इंदौर में होना शुरू हो जाएंगे.
इंदौर में बीते 24 घंटे में 9 नए पॉजिटिव मिले हैं. इनमें इंदौर में विदेशों से लौटे 6 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें से 2 लोग तंजानिया से, 2 अमेरिका से, 1 यूनाइटेड अरब एमिरेट्स और 1 घाना से लौटा है. इसमें एक 11 साल का बच्चा के साथ 36 वर्ष तक के युवा भी शामिल है. सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजे गए है. इंदौर में इससे पहले नाइजीरिया से लौटे 8-14 साल के भाई-बहन भी संक्रमित मिल चुके हैं. नाइजीरिया से लौटे दोनों बच्चे ठीक होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने खुद आशंका जाहिर किया था कि इंदौर में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पहुंच चुका है. कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा था कि ओमिक्रॉन का वायरस इंदौर में आ चुका होगा. इन संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. ओमिक्रॉन कोरोना वायरस काफी तेजी से फैलता है. सभी एसडीएम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन बेड और ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई 24 घंटे चालू रखने को कहे. ताकि नए प्लांट सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं इसका पता लगाया जा सके.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक