फाजिल्का/चंडीगढ़/जालंधर: सीमावर्ती जिला फाजिल्का में स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल (एस.एस.ओ.सी.) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 किलो हेरोइन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपए है।
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए फाजिल्का (फिरोजपुर) क्षेत्र के सीमांत गांव हस्ता कलां में पहुंची हेरोइन की खेप लेकर बाइक पर लौट रहे दो तस्करों को पुलिस ने काबू किया है। तलाशी लेने पर इनके पास से बीस किलो हेरोइन बरामद हुई है।
फाजिल्का पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि सरहद पार तस्करी करने वालों को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस ने दो तस्करों को 20 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर पाकिस्तान स्थित तस्करों की नशा तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान फाजिल्का के लखमीर कर उताड़ के रहने वाले सुबेग सिंह और फाजिल्का के गांव मानसा के संदीप सिंह उर्फ सीप्पा के तौर पर हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम हेरोइन की बड़ी खेप गांव हस्ता कलां पहुंची है। खेप को तस्कर आगे सप्लाई करने के प्रयास में है।
इस सूचना के आधार पर एसएसओसी फाजिल्का की पुलिस टीम ने फाजिल्का के गांव राणों के पास हसता के रोड पर एक व्यापक कार्रवाई की, जहां मुलाजिमों को सरहद पर ड्रोन के जरिये फेंकी नशे की खेप मिलने का अंदेशा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर नशा तस्करों ने मौके से बाइक पर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने झड़प के बाद आरोपियों को काबू कर लिया और उनसे बरामद 10 पैकटों में कुल 20 किलो हेरोइन बरामद हुई।
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी