शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार करीब साढ़े चार लाख पेंशनरों को दीपावली गिफ्ट दे सकती है। सरकार जल्द दो प्रतिशत महंगाई राहत का फैसला लेगी। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को कैबिनेट में इसको लेकर एजेंडा रखा जाएगा। सरकार 2% महंगाई राहत बढ़ाती है तो ये बढ़कर 50% हो जाएगी। यह वृद्धि अक्टूबर से लागू हो सकती है।
छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति मिलने के बाद मध्यप्रदेश के वित्त विभाग ने इसे लेकर पूरा प्रस्ताव तैयार किया है। वित्त विभाग ने प्रस्ताव में बताया है कि 2% महंगाई राहत देने पर कितनी राशि की आवश्यकता पड़ेगी। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी गई है। 14 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अब केंद्र के समान मिलेगा 55% महंगाई भत्ता, आदेश जारी…
छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मिलने के बाद पूरी उम्मीद है कि साढ़े चार लाख पेंशनरों को लेकर सरकार मंगलवार सुबह 11 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में इसे लेकर आखिरी फैसला लेगी। आपको बता दें कि रिटायर्ड कर्मचारियों को लेकर अगर कोई भी फैसला लेना रहता है तो मध्यप्रदेश सरकार को छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति लेनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें: DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दशहरा से पहले दिवाली की सौगात, मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया, 3% बढ़कर 58% हुआ, 3 महीने का एरियर भी मिलेगा
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार को कुछ फैसला लेना रहता है तो उसे भी मध्य प्रदेश सरकार से हरी झंडी लेनी होती है, क्योंकि 1 नवंबर 2000 से पहले छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश हिस्सा हुआ करता था। 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें