हरिओम श्रीवास,मस्तूरी. प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चिंता की बात यह है कि अपनी जान लेने वाले छात्र ही हैं. बुधवार को भी दो छात्रों ने अपनी जान दे दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस और प्रशासन भी सकते में है. आत्महत्या की घटनाएं  पचपेड़ी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में ग्राम खबरी बेलपान निवासी मनीष यादव की लाश एक पेड़ में लटकी मिली.बताया गया है कि मृतक छात्र कक्षा-10वीं में पढ़ता था.

वहीं दूसरा मामला ग्राम मानिकचौरी का है,जहां अपने रिश्तेदारों के साथ रह कर कक्ष-12वीं में पढ़े रहे छात्र देवेंद्र कुमार पटेल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस और प्रशासन भी सकते में है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पता लगाने में जुटी है कि दोनों छात्रों ने अपने आप को मौत के हवाले क्यों किया.

बता दें कि इस तरह से अपनी जीवन लीला समाप्त करने के का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले जिले के केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष की छात्रा सौम्य चंद्रा ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं सौम्य के अलावा भिलाई की भी एक छात्रा ने आत्महत्या कर लिया था. इसके अतिरिक्त एक ही दिन में प्रदेश के दो युवा पत्रकारों ने आत्महत्या कर ली थी.इन सभी घटनाओं में जो सामान बात थी,वे यह था कि यह सभी युवा थे. हालांकि अब तक किसी की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.