Bihar Railway News: 11 जुलाई से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भागलपुर और रांची के बीच 2 मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. 2 विशेष ट्रेनों के संचालन होने से यात्रियों को सुविधा होगी. श्रावणी मेला के दौरान देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को इस ट्रेन के परिचालन होने से इसका सीधा लाभ मिलेगा.
रांची से 11 बजे होगी रवाना
दरअसल, ट्रेन संख्या 08646 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल रांची से 11 बजे रवाना होगी. 08645 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 10 जुलाई और 10 अगस्त के बीच प्रत्येक गुरुवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:05 बजे भागलपुर आएगी.
जनरल और स्लीपर कोच की होगी व्यवस्था
08645 भागलपुर-रांची मेला स्पेशल 11 जुलाई और 11 अगस्त के बीच प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को 1:10 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन 3:30 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच की व्यवस्था होगी.
इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई और 11 अगस्त के बीच प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को 11 बजे रांची से रवाना होगी (14 ट्रिप) और अगले दिन 1:05 बजे भागलपुर आएगी. ट्रेन संख्या 08609 भागलपुर-रांची मेला स्पेशल 13 जुलाई और 12 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को 1:45 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन 3:50 बजे रांची पहुंचेगी. विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर, अभयपुर, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच की सुविधाएं होंगी. जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू होगी.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें