Bihar News: कैमूर जिले के नुआंव थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करी के लिए यूपी से लेकर भोजपुर जिले के बिहिया जा रहे तस्करों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक ये लोग पहले भी हेरोइन की डिलीवरी कर चुके हैं, जहां डिलीवरी देने और लेने के लिए नई मोबाइल और सिम दिया जाता था. गिरफ्तार दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर के निवासी हैं.
भागने लगे दोनों
दरअसल, मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर नुआंव थानाध्यक्ष के द्वारा सशस्त्र बल के साथ अकोल्ही फील्ड के पास आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान अकोल्ही की तरफ से एक बाइक आते दिखाई दी, जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे. इन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो बाइक को तेजी से लेकर भागने लगे, जिसे पुलिस के द्वारा पीछा किया गया, तो जैतपुरा पंप कैनाल नहर में पलट गए.
दोनों हुए घायल
वहीं, दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. उसके बाद दोनों को पुलिस द्वारा स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पुलिसिया पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि बाइक की डिक्की में हेरोइन है. उसके बाद पुलिस ने डिक्की से 5 प्लास्टिक के डिब्बे से 2.511 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुआ. इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 2 करोड़ 50 लाख रुपये बताया जाता है. वहीं, पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: एक साधु और उसकी पत्नी की हुई निर्मम हत्या, डबल मर्डर से फैली इलाके में सनसनी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें