![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतसर. पुलिस ने जिले में बाइक पर हेरोइन बेचने जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से सात करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है.
अमृतसर देहाती के एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक नाका लगाया और आरोपियों को उस वक्त पकड़ लिया जब वे बाइक पर हेरोइन लेकर जा रहे थे. पुलिस ने मौके पर ही उन्हें रोका और तलाशी ली, जिसमें 1 किलो हेरोइन बरामद हुई. इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 7 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान जतिंदर सिंह, निवासी नौशहरा ढाला, और अवतार सिंह, निवासी चाहल, तरनतारन के रूप में हुई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/08/heroin-smugglers.jpeg)
एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के पिछले और वर्तमान संपर्कों की भी जांच की जा रही है. साथ ही, उनकी संपत्ति की भी जांच की जाएगी. यदि किसी संपत्ति का निर्माण नशा तस्करी के जरिए किया गया है, तो उसे जब्त किया जाएगा ताकि अन्य तस्करों को सबक मिल सके और इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके.
- बड़ी खबर : उद्योग मंत्री के भाई ने दंपती से की मारपीट, मामला दर्ज, Video Viral…
- Champions Trophy 2025: बुमराह से लेकर स्टार्क तक, इन 9 खिलाड़ियों को नहीं दिखेगा जलवा, देखें पूरी लिस्ट
- CG News: 108 एम्बुलेंस के मैनेजर की जमकर पिटाई… जख्म देख उड़ जाएंगे होश
- Bihar News: मनचलों ने शिक्षिका से की छेड़छाड़, विरोध करने पर…
- धामी कैबिनेट की बैठक खत्म : पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ी, राज्य सड़क सुरक्षा नीति समेत इन फैसलों पर लगी मुहर