अमृतसर. पुलिस ने जिले में बाइक पर हेरोइन बेचने जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से सात करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है.
अमृतसर देहाती के एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक नाका लगाया और आरोपियों को उस वक्त पकड़ लिया जब वे बाइक पर हेरोइन लेकर जा रहे थे. पुलिस ने मौके पर ही उन्हें रोका और तलाशी ली, जिसमें 1 किलो हेरोइन बरामद हुई. इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 7 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान जतिंदर सिंह, निवासी नौशहरा ढाला, और अवतार सिंह, निवासी चाहल, तरनतारन के रूप में हुई है.
एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के पिछले और वर्तमान संपर्कों की भी जांच की जा रही है. साथ ही, उनकी संपत्ति की भी जांच की जाएगी. यदि किसी संपत्ति का निर्माण नशा तस्करी के जरिए किया गया है, तो उसे जब्त किया जाएगा ताकि अन्य तस्करों को सबक मिल सके और इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके.
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई