मनेन्द्र पटेल, दुर्ग. जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लम्बे समय से पंजाब से ड्रग्स लाकर रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में बेचने का काम करते थे. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 लाख कीमत के 147.86 ग्राम ब्राउन सुगर और 45 हजार नगदी बरामद किया है.

बता दें कि, जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी करने वालों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में प्रेमनगर कैम्प-1 भिलाई निवासी नुतन सिंग नामक महिला अपने घर के चबूतरे में अवैध रूप से एक बैग के अंदर ब्राउन शुगर रखकर ब्रिक्री कर रही थी. केम्प-1, प्रेम नगर निवासी नुतन सिंग को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसके कब्जे से नीला बैग के अंदर एक डिब्बे में 147.860 ग्राम ब्राउन शुगर मादक पदार्थ पाया गया. जिसकी कीमत 7,40,000 रुपये आंकी जा रही है. साथ आरोपी महिला के पास से बिक्री की रकम 24,070 रुपये भी जब्त किया गया.

वहीं पुलिस ने जब आरोपि महिला से ड्रग्स के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि, उसका दूसरा पति दलबीर सिंग पंजाब से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर खरीदकर लाकर बिक्री करने को देता था. आरोपी दलबीर सिंह को थाना लाकर पूछताछ किया गया. जिसके बाद आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी दलबीर सिंह के कब्जे से 2 नग मोबाइल और मादक पदार्थ की रकम 45720 रुपये जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.