अमृतसर. पाकिस्तान द्वारा बार्डर के रास्ते आए दिन ड्रोन के जरिए हेरोइन भेजी जा रही है। पंजाब पुलिस व बीएसएफ द्वारा ज्वाइंट आपरेशन चलाकर इसे नाकाम किया जा रहा है।

इसी के तहत पंजाब पुलिस व बीएसएफ ने ज्वाइंट आपरेशन दौरान ड्रोन व 2 करोड़ की हेरोइन सहित 2 तस्करों काबू करने में सफलता हासिल की है। 

PunjabKesari

गांव उधर धारीवाल सरहदी इलाके में बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस  द्वारा चलाए गए ज्वाइंट आपरेशन के दौरान 2 भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस इलाके में एक मिनी ड्रोन व पीली टेप में लिपटा हुआ एक पैकेट मिला जिसमें 2 करोड़ की हेरोइन भी जब्त की गई है। इस दौरान तस्करों से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।