श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी ढेर हो गया।इससे पहले दिन में पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की एक संयुक्त टीम ने चेरमार्ग जैनापोरा इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया।
जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। गोली लगने से घायल हुए 1 आरआर बटालियन के दो जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उन्हें बचाया नहीं जा सका। अभी तक मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।