शरद पाठक,छिंदवाड़ा। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों द्वारा आदिवासी छात्राओं से अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। दो शिक्षकों द्वारा छात्राओं को ध्यान के माध्यम से पूर्व जन्म तक ले जाने का दावा करते हुए अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। इस हरकत से पीड़ित छात्राओं ने शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल जुन्नारदेव में 2 शिक्षकों द्वारा नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की गई है। मामले में स्कूल की छात्राओं ने स्कूल के गेट पर धरना देकर विरोध जताया है। छात्राओं ने स्कूल प्रशासन, आदिवासी विकास विभाग एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रभारी प्राचार्य प्रमोद मोदी, शिक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ नामजद शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

छात्राओं द्वारा इस घटना की शिकायत 2 दिन पहले थाने में की गई थी। मामले में पुलिस पर भी अब-तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप है। इस मामले को लेकर छात्राओं और परिजनों में आक्रोश है। हालांकि आदिवासी विकास विभाग द्वारा इस मामले पर प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए दोनों शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दूसरे स्कूल में अटैच कर दिया गया है। इधर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Anuppur Crime News: हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर चांदी की जनेऊ चोरी कर ले गए चोर, लोगों में आक्रोश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus