![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जालौन. हमेशा अपनी पीठ थपथपाने वाली योगी सरकार की पुलिस का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो चोर पुलिस की कैद से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों को चोरी के आरोपी में लॉकअप में बंद किया था. चोरों के फरार होने के बाद थाने में हड़कंप मच गया. मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया तो संतरी के साथ दीवान साहब भी नप गए.
दरअसल, पूरा मामला जालौन जिले के उरई थाने का है. जहां पुलिस ने लॉकअप में दो चोरों को बंद किया था. पुलिस ने 28 जुलाई की रात मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से कुछ चोरों ने दानपेटी को तोड़ते हुए 12 हजार से अधिक रुपए की चोरी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया था.
दोनों लॉकअप में बंद थे. इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया. वहीं, SP ने मामले का संज्ञान लेते हुए संतरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया. यही नहीं संतरी के साथ थाने में तैनात दीवान को भी निलंबित कर दिया. पुलिस की कैद से फरार हुए दोनों चोरों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं.
रिश्वत लेते रंगे हाथ महिला दरोगा गिरफ्तार, केस में रिपोर्ट लगाने के लिए मांगी थी घूस
आरोपियों की पहचान बच्चन रजक, छोटू उर्फ काली और धर्मेंद्र खंगार के रूप में हुई थी. गिरफ्तारी के बाद तीनों चोरों को उरई थाने के लॉकअप रूम में बंद किया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह बच्चन रजक और छोटू उर्फ काली ड्यूटी पर तैनात संतरी कांस्टेबल हरबंत सिंह को चकमा देकर लॉकअप रूम से भाग गए.
संतरी और दीवान निलंबित
मामले की जानकारी एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को हुई तो ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल हरवंत सिंह के खिलाफ BNS की धारा 262, 261 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी की तहरीर पर इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. सिपाही हरवंत सिंह और उरई कोतवाली में तैनात दीवान कांस्टेबल जसवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
टेलीग्राम से 1 करोड़ की चपत, डिजिटल अरेस्ट की धमकी देते थे आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़े ठग
बीमारी का बहाना बनाकर भागे चोर
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के मुताबिक, सुबह के समय हवालात में बंद बच्चन रजक ने ड्यूटी पर तैनात संतरी कांस्टेबल हरवंत सिंह से कहा कि उसे बहुत तेज बुखार है, सर्दी लग रही है और घबराहट हो रही है. उसका इलाज कराया जाए. जैसे ही कांस्टेबल हरवंत सिंह ने हवालात का गेट खोला, वैसे ही दोनों कांस्टेबल को धक्का देकर दूसरे वाले गेट को कूदकर भाग गए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक