Bihar News: नेशनल हाईवे पर गुरुवार को नगालैंड से दिल्ली जा रहे एक ट्रक को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक के चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही 12 चक्के का ट्रक हाईवे से नीचे पलट गया और उसमें चालक बाल-बाल बच गया.
प्लाई से लदा था ट्रक
ट्रक नागालैंड से दिल्ली के लिए जा रहा था और उसपर प्लाई लदा हुआ है. दुर्घटना की खबर मिलते ही भपटियाही पुलिस स्थल पर पहुंची और चालक से पूछताछ की. चालक ने बताया कि वह नगालैंड से आ रहा है और पिपराखुर्द गांव के पास पहुंचने पर पीछे से एक ट्रक ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी, जिसके चलते ट्रक पलट गया.
ट्रक में फंस गया था चालक
चालक ने कहा कि वह ट्रक में ही फंसा हुआ था, जिसे लोगों ने काफी प्रयास कर बाहर किया और उसकी जान बच सकी. चालक ने कहा कि ठोकर मारने के बाद दूसरी गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: शादी-विवाह में हथियार चमकाने वाले का लाइसेंस होगा रद्द
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें