शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने 17 ग्राम एमडी (MDMA) ड्रग्स के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पूरे मामले में क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. जिसमें कई बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः महिला के पास से बड़ी संख्या में इंसास रायफल के कारतूस, पिस्टल सहित ये चीजें बरामद… पुलिस के उड़े होश, कनेक्शन खंगालने में जुटे आला अधिकारी

मामला थाना क्राइम ब्रांच का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुबह करीब 9-10 बजे के बीच करिश्मा पार्क छोटा तालाब के पास जहागीराबाद में दो आरोपी एमडी ड्रग्स बेचने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपी इम्तियाज अहमद और मुजाहिद उर्फ बल्ली को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें ः बिना स्ट्रेचर कंधे पर मिला तो तल्ख हुए प्रभारी मंत्री, बोले- मरीज को CMHO मैडम के ऊपर बैठा दो, पारा चढ़ता देख उड़े अफसरों के होश

जानकारी के मुताबिक आरोपी दूसरे राज्यों से ड्रग्स से लाकर भोपाल में सप्लाई करते थे. जहां स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपना निशाना बनाते थे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की तालाशी के दौरान पुलिस ने कुल 17 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद किए. जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः IAS संतोष वर्मा की पुलिस रिमांड खत्म, कोर्ट ने 30 जुलाई तक भेजा जेल