अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन किसी न किसी जान जा रही है. कसडोल में आज एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल से गिरकर ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. वंही एक छोटी बच्ची और चालक घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, मृतक कसडोल में स्व सहायता समूह का बैंक खाता खुलवाने आए थे. वापसी जाने के वक्त भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना में दुजबाई केवट और कांति बाई केवट निवासी मल्दा की मौत हुई है. घटना की सूचना पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.
वहीं जिले में लगातार हो रहे हादसों को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिला प्रशासन इतने हादसों के बाद भी सो रहा है क्या ? आखिर हादसों को रोकने के लिए प्रयास क्यों नहीं किए जा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें