दिल्ली. किसी के साथ ठगी करना, कोई घोटाला करना ये आज के समय में जैसे आम बात हो गई है. ये सब सिर्फ भारत में नहीं बल्की विदेशों में भी होता है. अमेरिका की दो महिलाओं की कहानी इस बात की गवाह है. इन महिलाओं ने मिलकर जो कांड किया है वो सुनने के बाद अपने होश उड़ जाएंगे. दोनों महिलाओं ने मिलकर साढ़े 9 करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान हजम कर लिया.
अमेरिका के टेक्सस में रहने वाली इन महिलाओं ने ये घोटाला फूड स्टैम्प के जरिए किया है. जब इनकी करतूत सामने आई तो मामला कोर्ट में पहुंचा और इन्हें दोषी भी पाया गया. दोनों महिलाएं उस फूड स्टैम्प की लाभार्थी 5 साल तक बनी रहीं, जिस पर इनका हक भी नहीं था. इन दो महिलाओं ने 50 टन चीज और 5 हजार गैलन मेयोनीज समेत 9 करोड़ रुपए का सामान हजम कर लिया.
इसे भी पढ़ें – होली डांस म्यूजिक फेस्ट : DJ निखिल चिन्नापा की धुन पर नाचेंगे रायपुरियंस, मनाएंगे शानदार होली, आप भी हो सकते हैं शामिल …
$1.2 मिलियन के फूड आइटम का फर्जीवाड़ा
एना रियोजा (Ana Rioja) और मारिया (Maria Consuelo de Ureno) पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने $1.2 मिलियन यानि भारतीय मुद्रा में साढ़े 9 करोड़ रुपए के फूड आइटम्स 5 साल में कंज्यूम कर लिया है. इस साढ़े नौ करोड़ रुपए के फूड आइटम्स में 50 टन चीज़, 5000 गैलन मेयोनीज़, 1.6 टन कॉफी, 1.4 टन उबले आलू और 22.3 टन बीन्स भी शामिल थे. इतने खाने की असल कीमत कहीं ज्यादा है, लेकिन इन महिलाओं ने कम आय वाले परिवारों को दिए जाने वाले फूड स्टैम्प्स के जरिये इन्हें खरीदा था. ये कूपन बॉर्डर मीट्स नाम की लोकल मार्केट से लिया गया था.
मिल गई किए की सजा
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों महिलाओं ने 5 साल के अंदर SNAP फूड स्टैंप्स के जरिये 713 बार ट्राजैक्शंस किए और सैकड़ों ग्राहकों के राशन को हजम कर लिया. फ्रॉड के सामने आने के बाद उन पर केस हुआ और अब रियोजा को ढाई साल और मारिया को 3 साल 1 महीने की जेल हुई है.
बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका में एक शख्स को साल 2021 में कोविड रिलीफ फंड से 12 करोड़ रुपये लेकर लग्ज़री लाइफ जीते हुए पकड़ा गया था. वहीं एक और शख्स ने कोरोना वाले फंड से पोकेमोन के कार्ड खरीद डाले थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक