विकास कुमार/सहरसा: जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के चकला गांव स्थित चौक के निकट अनियंत्रित पिकअप और टेंपो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें टेंपो में सवार 12 मजदूर में से 2 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, 7 मजदूर घायल हो गए, जबकि अन्य मजदूरों को हल्की चोटें लगी थी. सभी मजदूर एक ही गांव खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोबिन गांव निवासी थे. वे सभी टेंपो से सहरसा रेलवे स्टेशन आ रहे थे, जहां से वे पंजाब के लिए ट्रेन पड़कर मजदूरी करने पंजाब जाना चाहते थे, लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना हो गई, जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया.
2 चचेरे भाई की हुई मौत
वहीं, एक साथ दो चचेरे भाई का शव गांव पहुंचते ही परिजनों के बीच मातम पसर गया. एक साथ दोनों शव के संस्कार के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा. किसी के घर का चूल्हा नहीं जला, जबकि घायल का इलाज पहले सौर बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल को सदर अस्पताल रेफर किया गया, जबकि हल्की और मामूली चोट से घायल मजदूर को इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण अलका देवी और सुबोध शर्मा ने बताया कि सभी गरीब परिवार से थे. वे लोग मजदूरी करने पंजाब जा रहे थे. वे लोग सहरसा रेलवे स्टेशन से पंजाब के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे. अब उनके परिवार का गुजारा कैसे होगा?
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
सौर बाजार थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि टेंपो और पिकअप की टक्कर में 2 मजदूर की मौत हुई है. घायल का इलाज चल रहा है. मृत दोनों मजदूर के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पिकअप और टेंपो को जब्त कर ली गई है. पिकअप चालक फरार है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें