राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार को मुख्यमंत्री बनते हुए पूरे दो साल हो चुके हैं। और अब इन दो सालों के कामकाज का पूरा हिसाब-किताब लिया जाएगा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी मंत्रालयों के कामकाज की उच्चस्तरीय समीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस समीक्षा बैठक में संबंधित मंत्री, मुख्य सचिव और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
READ MORE: VIT विवाद पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में मोहन सरकार: यूनिवर्सिटी को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 7 दिनों में मांगा स्पष्टीकरण
मंत्रियों को अपने-अपने विभाग की पिछले दो साल की उपलब्धियां गिनानी होंगी। साथ ही जो खामियां और समस्याएं रहीं, उन्हें भी खुलकर रखना होगा और उनके निराकरण के उपाय सुझाने होंगे। सिर्फ बीते दो साल का लेखा-जोखा ही नहीं, बल्कि आगामी तीन साल के लिए नए लक्ष्य भी तय किए जाएंगे।
READ MORE: गीता मन में उठने वाली सभी जिज्ञासाओं का समाधान करती: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन बोले- आज पहला गीता भवन जनता को सौंपा जाएगा
मंत्रियों से ये पूछा जाएगा कि वे इन लक्ष्यों को कैसे हासिल करेंगे और अपनी कार्ययोजना को धरातल पर कैसे उतारेंगे। यानी सरकार अब परफॉर्मेंस ऑडिट के साथ-साथ भविष्य की रोडमैप बनाने में जुट गई है। यह समीक्षा बैठक कब-कब और किस विभाग के साथ होगी, इसका पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। जल्द ही मंत्रालय में इन बैठकों का दौर शुरू होने वाला है। कुल मिलाकर सरकार अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने के साथ ही कमियों को दूर करने और तेज़ गति से विकास की नई पटकथा लिखने की तैयारी में है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

